लंदन में भारतीय मूल की एक नर्स की मौत सवालों के घेरे में है. हालांकि, ये मौत कैसे हुई, इसका अब भी साफ जवाब नहीं मिल पाया है. लेकिन, हालात एक-दूसरे से ऐसे जुड़े हैं कि गुत्थी उलझ सी गई है. असल में एक आर.जे. ने प्रैंक कॉल करके इस नर्स से केट मिडिलटन की सेहत के बारे में जानकारी लेनी चाही थी. प्रिंस हैरी और क्वीन के नाम से किए गए इस कॉल में केट के गर्भ के बारे में जानकारी मांगी गई थी. इस बातचीत के बाद ही नर्स की मौत हो गई. इस मामले में नर्स से बातचीत करने वाले दोनों आर.जे. को रेडियो कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है.