पूरे देश में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही हैं. नवरात्र के महाअष्टमी के दिन टीएमसी सांसद नुसरत जहां माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर लगाकर और साड़ी पहन कर दुर्गा पूजा में पहुंचीं. इस दौरान उनके पति निखिल जैन भी मौजूद रहे. इस वीडियो में नुसरत भक्ति के रंग में डूबकर डांस करती दिख रही हैं.
Popular Bengali actress and Member of Parliament (MP) Nusrat Jahan is busy celebrating Durga Puja with husband Nikhil Jain. Clad in a red saree with her hair neatly tied in a bun, Nusrat looks stunning. In the video, Nusrat Jahan was also seen dancing to dhak beats during Durga Puja celebrations.