scorecardresearch
 
Advertisement

पति निखिल के इस गिफ्ट के साथ नुसरत ने की दूर्गा पूजा

पति निखिल के इस गिफ्ट के साथ नुसरत ने की दूर्गा पूजा

पूरे देश में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाई जा रही हैं. नवरात्र के महाअष्टमी के दिन टीएमसी सांसद नुसरत जहां माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर लगाकर और साड़ी पहन कर दुर्गा पूजा में पहुंचीं. इस दौरान उनके पति निखिल जैन भी मौजूद रहे. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. नुसरत के पति से पूछा गया कि दुर्गा पूजा में कुछ तोहफा दिया जाता है तो आपने नुसरत को क्या गिफ्ट किया? तो जवाब में निखिल ने कहा कि साड़ी गिफ्ट की है जो उन्हें पसंद ही है. निखिल ने बताया कि जब आप साड़ी का काम करते हो तो आपको समझ में नहीं आता है कि क्या लिया जाए. क्योंकि सब अच्छा लगता है. इस पर नुसरत ने कहा कि क्योंकि उनकी साड़ी की कंपनी है तो मुझे बहुत सारी साड़ियां मिल जाती हैं.

Advertisement
Advertisement