अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने नई दिल्ली के सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में मंगलवार को भारतीयों के लिए दिल जीतने वाला भाषण दिया. उन्होंने अपने संबोधन में कई खासो-आम भारतीयों का नाम लिया और उन्हें अलग-अलग मायनों में अनुकरणीय बताया. शाहरुख, मैरीकॉम, कैलाश सत्यार्थी और मिल्खा सिंह के अलावा इसमें एक नाम विशाल का भी था. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि 16 साल का विशाल युवा प्रतिभा और पढ़ाई की ललक का बेमिसाल उदाहरण है.