दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा को सुबह 10 बजे रोहिणी कोर्ट में पेश होना है. भावना के खिलाफ पुलिस ने आईपीसी की धारा 186, 353 और 355 के तहत केस दर्ज किया है. रविवार रात कोर्ट ने उन्हें पर्सनल बेल बॉन्ड पर छोड़ दिया था और सुबह पेश होने को कहा था. भावना का आरोप है कि ऑड-इवन स्कीम की आड़ में बड़ा सीएनजी घोटाला हुआ है.