राजधानी दिल्ली में आज से फिर ऑड-इवन की शुरुआत हो रही है. यह मुहिम इस महीने 30 तारीख तक चलेगी. ऑड तारीख वाले दिन सिर्फ वो गाड़ियां चलेंगी जिनका आखिरी नंबर ऑड होगा और इवन वाले दिन सिर्फ वो गाड़ियां ही चलेंगी जिसका आखिरी नंबर इवन होगा.