केंद्र सरकार द्वारा संशोधित ट्रैफिक नियमों से हर कोई दहशत में है. रोज भारी भरकम जुर्मानों की खबरें लोगों को डरा रही हैं. ताजा मामला ओडिशा से आया है जहां एक ऑटो ड्राइवर का इतना चालान कटा कि जुर्माना भरने की बजाय उसने ऑटो RTO अफसरों को सौंप दिया. नए ट्राफिक कानून के शिकंजे में आए इस ऑटो के मालिक को जब जुर्माने की रसीद थमाई गई तो उसके होश ही उड़ गए. ट्राफिक पुलिस ने कुल 47500 रुपए जुर्माना लगाया है. जुर्माना किस किस गलती पर हुआ, इस वीडियो में देखिए.
New central motor vehicle act have crated fierce for every body who drives on the roads. Everyday news are coming of heavy fines under the new traffic rules. latest case is from Odisha, where an auto-rickshaw driver in Bhubaneswar was fined that much that exceeded the value of his auto-rickshaw. Haribandhu Kahanr, the auto-rickshaw driver, was fined of Rs 47,500 for violating a number of traffic rules under the new law. Watch video.