ओडिशा से एक युवक की खुदकुशी का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. तस्वीरें देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गया. यहां पर युवक पहले सड़क पर खड़ा होता है और फिर सामने से आते हुए ट्रक के टायर्स के बीच लेट जाता है. घटना ओडिशा के नुआपाडा इलाके की है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
A young man committed suicide in Odisha. The shocking incident was caught on CCTV. The man jumped before a moving truck. The visuals of the incident are horrific. However, the whole incident was captured on CCTV. The young man first stands on the road and then falls between the tyres of the truck. Watch video of the shocking incident.