scorecardresearch
 
Advertisement

CCTV में कैद हुई NCP पार्षद के दफ्तर में तोड़फोड़ की वारदात

CCTV में कैद हुई NCP पार्षद के दफ्तर में तोड़फोड़ की वारदात

महाराष्ट्र में पिंपरी चिंचवड़ महानगर पालिका के NCP के पार्षद दत्ता साने के दफ़्तर पर हमला हुआ है. पार्षद के दफ्तर के अंदर घुसकर बदमाशों ने वहां रखे सामान की जमकर तोड़फोड़ की. इस वारदात की तस्वीर CCTV कैमरे में कैद हो गई. घटना शुक्रवार दोपहर की है. बदमाश अपना चेहरा ढककर वहां दाख़िल हुए थे इस दौरान उनके हाथों मे तलवार और चॉपर जैसे धारदार हथियार भी थे. जिसकी मदद से उन्होंने इस दफ़्तर मे रखें हुए कीमती सामान की जमकर तोड़फोड़ की और वहां मौजूद लोगों को धमकाया. बदमाशों ने दीवार पर लगी हुई पार्षद की तस्वीर को भी फाड़ डाला और अलग अलग तीन गाड़ियों पर बैठ कर फ़रार हो गए. कैमरों मे कैद हुई वारदात के फुटेज के आधार पर पुलिस इन अपराधियों के गिरफ़्तारी की बात कह रही है.

Office of Datta Sane, NCP councilor from Pimpri Chinchwad Municipal Corporation situated in Maharashtra, has been attacked. Attackers entered in the office of NCP councilor and started to break all things in the office. this whole incident has been recorded in CCTV installed in the office.

Advertisement
Advertisement