scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना महामारी का असर: कच्चे तेल के दाम में ऐतिहासिक गिरावट, बोतल बंद पानी से भी हुआ सस्ता

कोरोना महामारी का असर: कच्चे तेल के दाम में ऐतिहासिक गिरावट, बोतल बंद पानी से भी हुआ सस्ता

कोरोना वैश्व‍िक महामारी के चलते पूरे व‍िश्व के कई देशों में लॉकडाउन के हालात है. इस लॉकडाउन का एक ऐसा भी असर सामने आया है, ज‍िसके बारे में कोई कभी सोच भी नहीं सकता था. कच्चे तेल के दाम में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की गई है. न्यूयार्क में कच्चे तेल की कीमत 0.01 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है. दरअसल ऑयल मार्केट में मई के महीने के किए गए कॉन्ट्रेक्ट नेगेटिव टेरेटेरी में चल रहे हैं. इसका यहमतलब कतई नहीं है कि भारत में पेट्रोल-डीजल मुफ्त हो जाएंगे. इसका मतलब है कि जो ऑयल के इंटरनेशनल मार्केटपर जो कॉन्ट्रेक्ट लगता है मई के महीने का, उसकी जरूरत के मुताब‍िक, उस तेल को रखने की जगह नहीं है. जिनके पास तेल है उनका अपनेग्राहकों से कहना है क‍ि वे तेल ले लें, वहीं ग्राहक का कहना है कि हम आपको पैसे देंगे क‍ि तेल आप अपने पास ही रखें. कच्चा तेल अपने प‍िछले 84 साल के न्यूनतम स्तर पर जा पहुंंचा है.

Oil prices on Monday plunged below zero as demand for energy collapsed amid the coronavirus pandemic and traders do not want to get stuck owning crude with nowhere to store it.

Advertisement
Advertisement