आज गांधी जयंती है लेकिन आज बापू होते तो दिल्ली में कुछ बुजुर्गों की दुर्दशा देख कर वो परेशान हो जाते. दिल्ली के पॉश वसंत कुंज इलाके में लीज खत्म होने से एक ओल्ड एज होम बंद हो गया है और बुजुर्गों को मंगलवार की पूरी रात सड़कों पर बितानी पड़ी.