आपने बूढ़ी अम्मा को भजन गाते सुना होगा. हरि नाम पर थिरकते भी देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया और व्हाट्सअप पर इन दिनों एक बूढ़ी अम्मा का वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह हनी सिंह के सुपरहिट सॉन्ग 'ब्लू है पानी-पानी' पर डांस कर रही हैं.
old lady dancing on hunny singh dance number blue hai pani pani