हरियाणा के फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी में गुरुवार सुबह के वक्त लोगों के उस वक्त होश उड़ गए. जब उन्होंने एक बुजुर्ग को घर के गेट पर फांसी पर लटका हुआ देखा. 52 साल के बुजुर्ग उदय सिंह ने उधार दिए पैसे ना मिलने पर उधार लेने वाले शख्स सुनील के घर के गेट पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और सुसाइट नोट अपने जान देने की वजह लिख छोड़ी. मृतक उदय सिंह के बेटे कालीचरण ने बताया कि उसके पिता से सुनील ने 10 लाख 36 हजार उधार लिए थे. जब पिता ने उनसे अपने पैसे मांगे तो उसने उनसे धक्का-मुक्की की. पापा कई दिनों से अपने पैसे मांग रहे थे, लेकिन सुनील नहीं दे रहा था. वहीं पुलिस का कहना है कि मृतक के परिवार वालों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है. वीडियो देखें.