शनिवार को जम्मू-कश्मीर के 20 जिलों में 2जी इंटरनेट सेवा के बहाल हो गई है. इंटरनेट चालू होने के बाद राज्य के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला की बढ़ी हुई दाढ़ी में उमर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं. बता दें कि उमर अब्दुल्ला नजरबंद हैं. देखिए ये वीडियो.
2G internet service has been restored in 20 districts of Jammu and Kashmir from Saturday. After the internet started, a picture of former state CM Omar Abdullah is going viral on social media. Watch video.