जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री, उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को जम्मू स्थित राज्य विधानसभा में श्रीनगर में हुए हमले की जानकारी दी. उन्होंने सदन को बताया, 'आत्मघाती हमलावरों ने श्रीनगर के बेमिना में सुबह 10.45 बजे सीआरपीएफ के शिविर पर हमला किया, जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गए. हमले में चार-पांच जवान तथा तीन नागरिक घायल हो गए हैं.'