जम्मू कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन टूटने के बाद बाद राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने श्रीनगर में राज्यपाल एनएन वोहरा से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में सरकार बनाने के लिए हमारी पार्टी किसी के साथ नहीं जाएगी. उमर अबदुल्ला कहा कि मैं चाहता हूं कि यहां राष्ट्रपति शासन ही लगे और घाटी के हालात को सुधारने की कोशिश की जाए. इस फैसले में नेशनल कॉन्फ्रेंस उनके साथ है.