दीवाली रोशनी का त्योहार है और इस दिन अगर हम कुछ बातों को विशेष ध्यान दें तो हमारा घर और परिवार पर खुशियों की बरसात हो सकती है. आज तक की इस विशेष प्रस्तुति में वास्तु से कैसे हमारे घरों में खुशियों की बरसात होगी यह बड़े ही विस्तार से बताया गया है.