SCAM को लेकर पीएम मोदी ने एक बार फिर राहुल गांधी पर निशाना साधा. पीएम ने कहा कि स्कैम में भी सेवा भाव देखने वालों से रूठी है धरती मां तब जाकर आया भूकंप. पीएम मोदी ने कहा देश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव होने से खर्च घटेगा. मोदी ने सभी दलों से राष्ट्रपति के इस विचार पर चर्चा के लिए एक साथ आने का आह्वान किया.