चीन कोरोना और हांगकांग के मसले पर घिरा हुआ है. ऐसे में हो सकता है कि वो जानबूझकर भारत के साथ सरहद पर तनाव बढ़ा रहा हो. पूर्व सेना प्रमुख और केंद्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह ने आजतक से बातचीत में कहा है कि रणनीतिक सड़क निर्माण के काम को और तेज किया जाएगा. वीके सिंह ने ये भी कहा कि चीन के साथ बने हालात पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीधी नजर है.