जम्मू कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रविंद्र रैना ने अपने बयान में बड़ा खुलासा किया है कि वह आतंकवादियों के निशाने पर हैं. रैना के मुताबिक, खुफिया एजेंसियों ने उन्हें इसकी जानकारी दी है. बीजेपी नेता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य पुलिस ने उन्हें सावधानी बरतने को कहा है क्योंकि वे हिज्बुल मुजाहिदीन हिट लिस्ट में हैं. रविंद्र रैना ने कहा कि आतंकवादी उन्हें इसलिए निशाना बनाना चाहते हैं क्योंकि वे उन्हें लगातार बेनकाब कर रहे हैं.
On Saturday, the president of Jammu and Kashmir wing of Bharatiya Janata Party Ravinder Raina claimed that he is under target of terrorist organization Hizbul Mujahideen. In a Press conference, he said that, the Indian intelligence agencies have informed him about the threat. Raina claimed that Home Ministry officials and police have told him to take precautions as he is been targeted by Hizbul.