एक ऐसा इंस्टीट्यूट जो देता है आईआईटी में दाखिले की गारंटी, जिसके सभी बच्चे आईआईटी परीक्षा में हासिल करते हैं सफलता. बिहार के सुपर 30 में इस बार एक नहीं दो-दो सुपर 30 ने कामयाबी के झंडे गाड़े. इस बार आईआईटी की प्रवेश परीक्षा में कुल 10,035 परीक्षार्थी सफल हुए हैं.