scorecardresearch
 
Advertisement

ईंट-चूने से बना 114 साल पुराना उल्टा पुल जमींदोज, देखने जुटे हजारों लोग

ईंट-चूने से बना 114 साल पुराना उल्टा पुल जमींदोज, देखने जुटे हजारों लोग

बिहार के भागलपुर में एक 114 साल पुराने रेल के ओवरब्रिज विस्फोटक लगाकर ध्वस्त किया गया. धमाके के साथ ही अंग्रेजों के जमाने का यह पुल चंद सेकेंड में जमीनदोज हो गया. इस दौरान गिरते हुए पुल को देखने के लिए लोगों को भीड़ इकट्ठा हो गई. गिरने के बाद पुल का मालवा दूर तक फैल गया. बता दें कि यह ओवर ब्रिज उल्टा पुल के नाम से जाना जाता था. वीडियो देखें.   

Advertisement
Advertisement