दादर से ठाणे जा रही लोकल में, सायन और कुर्ला के बीच, पायदान पर लटके 8 यात्री, गिर पड़े. ट्रेन उस वक्त, पूरी रफ्तार में थी. इस हादसे में, एक यात्री की जान चली गई. पुलिस ने अब तक हादसे की वजह नहीं बताई है, पर बताया जा रहा है, कि यात्रियों पर पीले रंग का पाउडर फेंका गया था.