राजस्थान में कोटा के गेपरानाथ पर्यटक स्थल पर एक हादसे में एक की मौत हो गई है. इस हादसे में सवा सौ लोगों से ज्यादा के फंसे होने की आशंका है. ये लोग गेपरानाथ शिव मंदिर जा रहे थे.