नकलची नहीं हो रहे हैं सावधान, सामने आने लगे दूसरे राज्यों के मामले. मध्य प्रदेश के भिंड में तो नकल से रोकने पर परीक्षा केंद्र पर ही ग्रामीणोें  ने तोड़-फोड़ कर दी. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में नकल से रोकने पर छात्र ने शिक्षक की ही पिटाई कर दी.