मुंबई, देश की आर्थिक राजधानी अब व्यापार के लिए कम और जमीन घोटालों के लिए ज्यादा चर्चित रहता है. आदर्श घोटाले का मामला अभी थमा भी नहीं है की एक और जमीन का घोटाला सामने आया है. उंगली उन्हीं नेताओं पर फिर उठी है, जो आदर्श घोटाले में फंसे हैं.