लखनऊ के यासीनगंज इलाके में एक 60 साल के शख्स रहमत अली की तलवार से गला रेतकर हत्या कर दी गई. प्रॉपर्टी के लिए रुपये पैसों के विवाद में रहमत अली और शुज़ात अली में कहासुनी हो गई. इसके बाद शुजात ने तलवार के वार से रहमत का ख़ून कर दिया.