तीन तलाक कानून को संसद में पास हुए एक साल पूरा हो गया है. संसद के दोनों सदनों में कानून पास होने के बाद 1 अगस्त 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने इस पर हस्ताक्षर किए थे. मुस्लिम महिलाओं का कहना है तीन तलाक का खत्म होना उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं हैं. सरकार का दावा है कि मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण कानून बनने के बाद देश में तीन तलाक (तलाक-ए-बिद्दत) की घटनाओं में 80 फीसदी से ज्यादा की कमी आई है. इसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आजतक से खास बातचीत की है. देखिए ये रिपोर्ट.