उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर आजतक डॉट इन के संपादक पाणिनि आनंद ने इंडिया टुडे हिंदी के संपादक अंशुमान तिवारी से पूछा कि क्या योगी सरकार पूर्व की अखिलेश यादव की सरकार की बराबरी करने में फंस गए हैं और रोजगार समेत विकास के मॉडल पर काम करने में चुक गए हैं. अंशुमान तिवारी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता ने अखिलेश यादव को पूरी तरह से रिजेक्ट किया है. वहीं, अखिलेश ने अपने कार्यकाल के अखिरी वर्षों में डेवलपमेंट के उस मॉडल का सहारा लिया जहां विकास के नाम पर होने वाला काम लोगों को दिखाई दे. उदाहरण के लिए शहरों में मेट्रो, सड़कें, पार्क इत्यादि. अब योगी के सामने चुनौती खुद को अखिलेश सरकार से अलग दिखाने की है.