उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर आजतक डॉट इन के संपादक पाणिनि आनंद से इंडिया टुडे हिंदी के संपादक अंशुमान तिवारी ने कहा कि पहले एक साल का समय सूबे के नए मुख्यमंत्री को सत्ता की बारीकियों को समझने में लग गया. हालांकि प्रदेश में कानून व्यवस्था, बिजली सप्लाई, रोड और हाईवे कंस्ट्रक्शन के क्षेत्रों में सरकार ने अच्छी पहल की है लेकिन उसके सामने अभी भी चुनौती इस क्षेत्र में उपलब्धियों को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनावों तक जारी रखने की है.