उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल के एक साल पूरा होने पर आजतक डॉट इन के संपादक पाणिनि आनंद ने इंडिया टुडे हिंदी के संपादक अंशुमान तिवारी से बातचीत की. मुख्यमंत्री के एक साल के कार्यकाल को लेकर पूछे गए सवाल 'कैसा रहा योगी का एक साल' पर अंशुमान तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार के लिए पहला साल कोई खास नतीजा लेकर नहीं आया. एक साल के दौरान राज्य सरकार के कामकाज के तरीके से साफ है कि बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने से पहले इस बात की कोई तैयारी नहीं की थी कि वह कैसे उत्तर प्रदेश को पूर्व की सरकारों के अपेक्षा एक चुस्त प्रशासन देने का काम करेगी.