मुंबई (Mumbai) में ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ONGC) के प्लांट में आग लग गई है. बताया जा रहा है आग नवी मुंबई में ओएनजीसी (ONGC) के कोल्ड स्टोरेज में लगी है. आग की लपटों को देखते हुए आस-पास के तीन किलोमीटर तक के इलाके को खाली कराया जा रहा है. मौके पर दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंच गई हैं और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है. दमकल विभाग के अलावा ओएनजीसी की टीम भी आग बुझाने की कोशिश कर रही है.
At least five persons were killed in a major fire that broke out an Oil and Natural Gas Corporation (ONGC) gas processing plant in Navi Mumbai on Tuesday. The fire broke out at 7 am on Tuesday morning. Several fire brigade teams rushed to the spot, officials said, adding that rescue operation was underway. The exact cause of the fire is yet to be ascertained.