scorecardresearch
 
Advertisement

प्‍याज की खड़ी फसल खेत से रातों-रात हो गई चोरी, पुलिस ने दर्ज की FIR

प्‍याज की खड़ी फसल खेत से रातों-रात हो गई चोरी, पुलिस ने दर्ज की FIR

मंदसौर के किसान जितेंद्र धनगर उस दिन को कोस रहे हैं जब उन्होंने अपने खेत में प्याज बोए थे. ऐसा नहीं है कि फसल खराब हो गई, फसल तो अच्छी आई लेकिन इससे पहले कि वो काट पाते उनके खेतों में खड़ी प्याज लुट गई. प्याज की महंगाई का आलम ये है कि चोरों ने घरों और दुकानों को छोड़कर प्याज के गोदाम, प्याज से लदे ट्रक और अब खेतों पर भी हाथ साफ करना शुरु कर दिया है. जितेंद्र के खेत से करीब साढ़े 6 क्विंटल प्याज रातोंरात गायब हो गई.

As per a claim of farmer of Mandsaur, his onion crop was uprooted and stolen from farm, by thieves. He has filed complaint that 650 KG onion has been stolen. Now police has started investigation in case and further action will be taken as soon as possible.

Advertisement
Advertisement