दिल्ली में प्याज को लेकर पॉलिटिक्स तेज होती जा रही है. आज विपक्षी पार्टियों ने भी प्याज की दुकान खोल ली. एक तरफ दिल्ली की शीला सरकार पचास रुपये किलो प्याज बेच रही और दिल्ली में छह सौ मोबाइल वैन तैनात कर दिए हैं तो वहीं विपक्षी पार्टियों ने दिल्ली सरकार से सस्ती प्याज की दुकान खोल दी है. अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने सदर बाजार में दुकान लगाई और चालीस रुपये किलो प्याज बेचा. जबकि बीजेपी ने आदर्श नगर में प्याज की दुकान लगाकर चालीस रुपये किलो प्याज बेचा.