आम आदमी पर प्याज का वार हाहाकार मचा रहा है. दिल्ली में खलबली मची है और प्याज की कीमत को काबू में करने के लिए जमकर माथापच्ची हो रही है. दिल्ली में कैबिनेट सचिव ने बैठक बुलाई है... वहीं दिल्ली के वरिष्ठ अफसर नासिक पहुंचे...प्याज की माया को समझने के लिए.