प्याज की कीमत में आग क्या लगी राजनीतिक पार्टियां सियासत की संभावना तलाशने में लग गई हैं. प्याज पर जबरदस्त सियासी विलाप हो रहा है. विपक्ष छाती पीट रहा है तो सरकार संयम बरतने की सलाह दे रही है. देखें ये पूरी रिपोर्ट.