scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस का प्रदर्शन, मोदी- शाह की तस्वीर पर पहनाई प्याज की माला

कांग्रेस का प्रदर्शन, मोदी- शाह की तस्वीर पर पहनाई प्याज की माला

पहले प्याज ने शतक लगाया और अब भाव सौ के पार कर गया है. शहर-शहर महंगे प्याज को लेकर त्राहिमाम है. लोग प्याज की कीमत के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. रामेश्वरम में तो प्याज गिरवी रखकर कर्ज की मांग भी शुरू हो गई है, लेकिन सरकार अब तक प्याज की कीमतों को काबू करने का कोई तोड़ नहीं निकाल पाई है. प्याज की बेकाबू कीमतों के विरोध में पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री को प्याज की माला पहनाई गई. पंजाब कांग्रेस के विधायकों के विरोध के इस अंदाज को आप अजीबोगरीब कह सकते हैं लेकिन जिस तरह से प्याज के भाव ने सौ का आंकड़ा पार कर लिया है उसे देखते हुए इस विरोध का सांकेतिक महत्व है. देखें पूरी रिपोर्ट.

As onion prices touched Rs 100 per kg in many parts of the country, opposition Congress on Wednesday protested against the price hike of onions in Punjab by putting onion garlands around the picture of PM Narendra Modi and Amit Shah. Watch the video for more detailed information.

Advertisement
Advertisement