समूचे उत्तर भारत में प्याज की सप्लाई नासिक से होती है और सिर्फ तीन दिन में ही नासिक में प्याज की कीमतों में 17 रुपये का इजाफा हो चुका है. जो प्याज तीन दिन पहले तक थोक में 42 रुपये किलो मिल रहा था वही प्याज आज नासिक में 59 रुपये पहुंच गई है. इशारा साफ है अभी प्याज और रुलाएगा.