मार्च का महीना औऱ ऐसी गरमी. दिल्ली में हर शख्स की जुबान पर बस यही बात है. दिल्ली में चढ़ते पारे ने पिछले छह साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हालात ऐसे हैं कि 1945 का अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड भी इस मार्च में टूट सकता है.