ऑपरेशन ब्लू स्टार. आजाद भारत का सबसे विवादित, सबसे ज्यादा रक्तपात वाला सैन्य ऑपरेशन, जिसमें अमृतसर का स्वर्ण मंदिर लहू में नहा गया. पाकिस्तान की शह पर पंजाब में फैले आतंकवाद के नाग का फन कुचलने की कवायद थी ऑपरेशन ब्लू स्टार. वजह देश की आन थी, लेकिन मकसद में सियासत के रंग भी घुले थे. यही वजह है कि जितना मकसद हल हुआ, उससे कहीं ज्यादा कीमत चुकानी पड़ी इस देश को.