दिल्ली में पांच साल की गुड़िया से हुई दरिंदगी ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. इस सवाल पर भी माथापच्ची हो रही है कि आखिर ऐसी दरिंदगी, ऐसी हैवानियत की वजह क्या है? तो इसकी एक बड़ी वजह सामने आ रही है अश्लील फिल्में. देश की बात तो छोड़िए राजधानी दिल्ली में पुलिस की नाक के नीचे धड़ल्ले से चल रहा है अश्लील सीडी, अश्लील फिल्में और अश्लील मेमोरी कार्ड का धंधा.