एक ऐसा खेल, जिसमें जितना खून बहता है, उतनी ही तालियां बजती हैं. एक ऐसा खेल, जिसमें एक किसी तरह जिंदा बचता है, तो दूसरे की जान चली जाती है. एक ऐसा खेल जिसमें रातोंरात करोड़ों के वारे न्यारे हो जाते हैं. जी हां, दिल्ली से सटे हरियाणा के तमाम फार्म हाउसों में धड़ल्ले से चल रहा है ये खूनी खेल.