असम के नौगांव ज़िले से 60 किलोमीटर दूर, कलियाबोर नाम की जगह पर एक हाथी गहरे गड्ढे में जा गिरा. जब स्थानीय लोगों को पता चला तो उन्होंने प्रशासन को ख़बर की. जेसीबी मशीन मंगाई गई. मशीन से गड्ढे के पास की मिट्टी खोदी गई और हाथी के लिए रास्ता बनाया गया.