मोटी रकम चुकाने के बावजूद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सुपरटेक हाउसिंग में घर लेने वाले लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. प्लान में जहां ग्रीन एरिया और पार्किंग की जगह थी, कंपनी ने मुनाफा कमाने के लिए वहां भी दो-दो नए टॉवर खड़े कर दिए. आजतक ऐसे ही परेशान और मायूस लोगों की आवाज बना है और बिल्डर के झूठ को बेनकाब कर रहा है.