आजतक ने ऑपरेशन गृहप्रवेश के जरिये उन लोगों का दर्द सामने लाने की कोशिश की है. जो बिल्डर्स की मनमानी का शिकार हुए हैं. मोटी रकम चुकाने के बावजूद नोएडा और ग्रेटर नोएडा में जेपी ग्रुप हाउसिंग में घर लेने वाले लोग ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. आजतक बना है ऐसे ही परेशान और मायूस लोगों की आवाज.