मुंबई लोकल के बिगड़ैलों अब मनमानि करने से पहले सौ बार सोचेंगे. क्योंकि एक संस्था ने उनके खिलाफ जंग छेड़ दी है. ऑपरेशन लोकल के तहत ये संस्था जासूसी कैमरे से बिगड़ैलों की बदसलूकी, स्टंट और मौज-मस्ती का विजुअल तैयार करती है. जिससे उनके खिलाफ कार्रवाई हो सके.