महाराष्ट्र में अजित पवार के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के सामने अब विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पास करना बड़ी चुनौती है. लिहाजा महाराष्ट्र में सियासी खींचतान के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले बहुमत के जादुई आंकड़े तक पहुंचने के लिए चार नेताओं की एक टीम भी बना दी है, जिसे शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के विधायकों से संपर्क करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है. देखिए वीडियो.
BJP has started to hunt for the MLAs for the floor test in Maharashtra assembly. A team of four leaders has been deployed for making Operation Lotus successful. Former Maharashtra Chief Minister Narayan Rane is prominent among the BJP leaders commissioned to secure a majority for the Devendra Fadnavis government in the state.