महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए इस वक्त साम दाम दंड भेद सब लगाए जा रहे हैं, कहीं विधायक छिपाए जा रहे हैं तो कहीं विधायकों को अपने पाले में लाने की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन कांग्रेस-एनसीपी-ओर शिवसेना को डर सता रहा है ऑपरेशन लोटस(कमल)का. वो ऑपरेशन लोटस, जो हारी हुई बाजी बीजेपी को जिता देता है, और सूबे में सरकार बना देता है. जानें किन नेताओं को मिली जिम्मेदारी.
Amid the ongoing political drama in Maharashtra, the Bharatiya Janata Party(BJP) has launched Operation Lotus in the state. Operation Lotus is to be helmed by four senior leaders named Radhakrishna Vikhe-Patil, Ganesh Naik, Babanrao Panchpute and Narayan Rane. Will BJP be able to prove majority or Shiv Sena, NCP and Congress magic will work in Maharashtra. Only time will answer. Watch this video for the latest updates.