दंगे की आग में जलते हुए गुजरात की सबसे खौफनाक तस्वीर गुलबर्ग में देखने को मिली थीं. वहां कांग्रेसी नेता एहसान जाफरी को दंगाईयों ने जिंदा जला दिया था. आजतक और तहलका के स्टिंग ऑपरेशन में उस दंगे में शामिल लोगों ने खुल कर इस बात को मानी थी.