यूपी में मिली प्रचंड जीत के बाद बीजेपी विपक्षी दलों पर हावी नजर आ रही है. विपक्ष भी मोदी सरकार को घेरने के लिए एकजुट नहीं हो पा रहा था. लेकिन मंदसौर के गोलीकांड और महाराष्ट्र में किसानों के उग्र प्रदर्शन ने एक बार फिर विपक्ष को नया मुद्दा दे दिया है. अब विपक्ष एक स्वर में मोदी सरकार को किसानों के मुद्दे पर पूरी तरह विफल बता रहा है. संसद के मानसून सत्र में विपक्ष लामंबद होकर किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरने के लिए तैयार है. यूपी में किसानों की कर्जमाफी के बाद महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश जैसे बीजेपी शासित राज्यों में भी कर्जमाफी की मांग के लिए किसानों की आवाज को और बुंलद कर दिया है.